अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा हूं एएनएम सेंटर बारकोट

0
130

अमेठी: तिलोई तहसील के ग्राम सभा बारकोट में महिलाओंं व बच्चो को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से सरकार ने जच्चा बच्चा परिवार कल्याण उपकेन्द्र का निर्माण कराया था जो स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते आज अपनी बदहाली पर बदहाल आंसू बहा रहा है। एएनएम सेन्टर उपकेन्द्र बारकोट बदहाली का  शिकार है । ग्राम प्रधान के द्वारा लिखित सूचना देने पर भी सम्बन्धित अधिकारी मौन बने हुऐ है। इस सम्बन्ध में तिलोई सीएचसी स्वास्थ्य केन्द्र के अधिक्षक से बात करने का प्रयास किया तो मोबाइल नाटरिचेबिल की टोन सुनाई दी. ऐसा है अमेठी जिले का हाल न अधिकारी सुनता है और न ही यहां के कर्मचारी आते हैं।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बृद्ध की मौत

अमेठी : निगोहाँ चौराहे पर अपनी दवा कराके घर जा रहे रामफेरपाल उम्र 60 पूरे भावा मजरे निगोहाँ को रायबरेली की तरफ से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे.गम्भीर रूप से घायल हो गये रामफेर को ग्रामीणो की मदद से एम्बुलेंस के द्वारा फुरसतगंज सी.एच. सी ले जाया गया जहाँ हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पाताल रिफर कर दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

अमेठी से न्यूज़ प्लस ब्यूरो वहीद अब्बास नकवी की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here