नसीराबाद ,रायबरेली। नगर पंचायत नसीराबाद के रामलीला मैदान में नगर पंचायत अध्यक्ष अनीशा बानो के प्रतिनिधि मोहम्मद हारून द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद हारुन द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलोन भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा विधायक ने विशाल जनसमूह को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीक है। जो आपसी एकता एवं संप्रदायिकता को मजबूत करने का काम करता है। वहीं लोगों के दिल से दिल जोड़ने का काम करता है भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि होली पर्व हमें एक सूत्र में बांधने की प्रेरणा देता है इसलिए गिले शिकवे भूल कर समाज में आपसी सहायक बने उन्होंने कहा कि तभी होली पर्व के रंगों की सार्थकता साबित होगी कार्यक्रम को परशदेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष , महाराजगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात साहू भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सुखबीर सिंह मोनू भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार वैश्य भाजपा मंडल प्रभारी अभय सिंह ने भी संबोधित किया इसके बाद फाग गायन हुआ जिसमें रंग डाला फगुनवा में डाला हो डाला प्रेम का रंग डाला गीत जगन लाल यादव ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद हारुन ने अबीर-गुलाल के माध्यम से समस्त अतिथियों का सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद यूनुस वकील ने किया होली मिलन समारोह में मुख्य रुप से पवन कुमार श्रीवास्तव लाल मोहम्मद मोहम्मद मकसूद मोहम्मद जलील राम अवध वर्मा श्यामसुंदर तिवारी कासिम हसन अबुल हसन फरहद हुसैन मोहम्मद असलम राजेश सिंह कुलदीप कुमार वैश्य भोलानाथ तिवारी राम मिलन मौर्य सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
नसीराबाद से न्यूज प्लस के संवाददाता मुस्तकीम अहमद की रिपोर्ट।