जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
429

जुए के फड़ से 80800 रुपए व ताश के पत्ते बरामद

बछरावां,रायबरेली-बीती रात थाना क्षेत्र के अंतर्गत थुलेण्ड़ी चौकी के पास गांव से बाहर खेतों में जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने धर दबोचा व जुए के फड़ से 80800 रुपय भी बरामद किया है।
थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थूलेंडी चौकी के अंतर्गत थूलेंडी गांव के बाहर खेतों में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं ।सूचना पर छापा मारा गया तो गांव के बाहर खेतों में पेड़ के नीचे मोमबत्ती जलाकर गांव के ही अबुल उर्फ आजम पुत्र स्वर्गीय हसन अली, इम्तियाज अहमद उर्फ गुड्डू पुत्र स्वर्गीय एजाज अहमद, कम्मू खान पुत्र नसीम खां, सुमन कुमार पुत्र भगवानदीन, रामबहादुर पुत्र मलकू सभी निवासी थूलेंडी थाना बछरावां जुआ खेल रहे थे। पांचों अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्त में ले लिया गया है उनके पास से 80800 रुपय जो जुआं की फड़ में लगे हुए थे व ताश के पत्ते व चार अधजली मोमबत्तियां भी बरामद हुई है । पांचों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

बछरावां से न्यूज प्लस संवाददाता सारिका चौधरी की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here