एसडीएम सदर ने पकड़ी 140 लीटर अवैध कच्ची शराब

0
117

भदोखर थाना क्षेत्र में शाम होते ही धधकने लगती अवैध शराब की भट्ठियां

भदोखर,रायबरेली-चुनाव आयोग की स्वतन्त्र, भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की मंशा के अनुरूप रायबरेली जिले में भी प्रशाषन ने कड़ा रुख अपना लिया है, एसडीएम सदर एस सुधाकरन द्वारा विगत एक सप्ताह पूर्व शुरू किया गया अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है,

अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ी गयी महिलायें एवं पुरुष

बुधवार देर शाम एसडीएम सदर एस सुधाकरन ने भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो गाँवो में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी की जहाँ पर अवैध शराब की भट्ठियां धधक रही थी, एसडीएम सदर ने नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी मुतवल्ली, व कबलियां गांव में छापेमारी करते हुए 3200 किलोग्राम लहन नष्ट कराया और 140 लीटर अवैध शराब बरामद की, देर शाम अँधेरा होने के कारण शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए, एसडीएम ने तुरन्त मौके पर मौजूद मुंशीगंज चौकी इंचार्ज से तीन अज्ञात पर शराब अधिनियम की सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए, उपजिलाधिकारी एस सुधाकरन ने बताया की आगामी निकाय चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त करने की चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप अवैध शराब पर छापेमारी लगातार जारी रहेगी, चुनाव में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है, कहीं पर अगर किसी प्रत्याशी या अराजक तत्व द्वारा किसी मतदाता को लुभाने या शराबी बाँटने की शिकायत मिली तो जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

न्यूज प्लस संवाददाता देवेश वर्मा

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा की रिपोर्ट

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here