लालच में बुजुर्ग हुआ ठगी का शिकार, गंवाए 20 हजार

0
25

रायबरेली-(डीह)

क्षेत्र के अंतर्गत बैंक में पैसा जमा करने गए अनपढ़ बुजुर्ग को एक अज्ञात युवक ने रुमाल में गड्डी देकर कहा इसमें दो लाख रुपये है लिए रहो हम आपका पैसा जमाकर आते है और बुजुर्ग से पैसे लेकर गायब हो गया।
> क्षेत्र के सुन्दरगंज चौराहे पर स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक डीह में डीह क़स्बा के भीरा निवासी बाबूलाल पुत्र छिटई पैसा जमा करने गए थे। अनपढ़ होने के कारण बुजुर्ग बाबूलाल बैंक के बाहर खड़े एक युवक से जमा पर्ची भरवाने लगा। पर्ची भरने के बाद अज्ञात युवक ने बुजुर्ग को रुमाल की गड्डी बाबूलाल को थमा दी और कहा की दादा इसमें दो लाख रूपये है आप इसे रखे रहो और हमको अपने पैसे दे दो आपको लाइन में टाइम लगेगा हम आपका पैसा जमा कर आते है। लालच में आकर बुजुर्ग ने बीस हजार रुपये उसे दे दिए। युवक बैंक के अंदर गया और कितने समय बैंक से निकलकर बाहर चला गया बाबूलाल को पता ही नहीं चला। काफी देर हो जाने के बाद बुजुर्ग ने जब रुमाल खोलकर देखा तो उसमें कागज़ के टुकड़े देखकर परेशान हो गया । घटना की जानकारी डीह पुलिस को दी मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष  ने सीसीटीवी खंगाला पर ठग की पहचान नहीं हो सकी। इस बारे में थानाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए उमेश चौरसिया की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here