भाजपा सरकार के विरोध में गरजे कांग्रेसी

0
47

भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में डलमऊ में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया व राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजते हुए भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर रायबरेली पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया,
मंगलवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार डलमऊ के बाबा साहब भीमराव पार्क में कांग्रेसियों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व नीतियों को जनविरोधी बताते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भेजा व धरना प्रदर्शन का आयोजन किया,
धरने में बोलते हुए कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेता सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार ने रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार किया है व जिले की कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर रोक लगा कर रायबरेली की जनता के साथ छलावा किया है,
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रकांत द्विवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने डलमऊ की ऊंचाहार एक्सप्रेस व रायबरेली-कानपुर ट्रेन को अकारण बंद कर दिया जिससे क्षेत्रीय जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,
प्रधान आशीष सोनी ने कहा कि पेट्रोल व गैस की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हो रहे हैं वही जब कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी तो यही भाजपाई सड़कों पर बैठकर विरोध जताया करते थे और आज खुद जरूरत से ज्यादा कीमती बढ़ने पर मौन बैठे हुए हैं,
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बी के शुक्ल ने कहा कि भाजपा सरकार ने रायबरेली में निर्माणाधीन एम्स का बजट हटा दिया है और डलमऊ की प्रस्तावित नमामि गंगे योजना को अपना नाम देकर डलमऊ के साथ ही भेदभाव कर रही है इस दौरान धरने में कांग्रेसी नेता अजय सिंह, नन्हे सिंह,रविंद्र सिंह,अशोक सिंह, पुकुन पण्डा, विनोद निषाद, राकेश त्रिपाठी,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here