डीएम व एसपी ने किया डलमऊ में मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण

0
32

आगामी नवरात्र पर्व के बाद होने वाली मूर्ति विसर्जन को मद्देनजर रखते हुए डीएम संजय खत्री व पुलिस कप्तान शिव हरी मीणा ने डलमऊ में गंगा घाटों व मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी के डलमऊ आने की सूचना सुबह मिलने के बाद ही घाटों पर साफ-सफाई का क्रम सुबह से शुरू हो गया वह सभी विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा,
मंगलवार को डलमऊ के पथवारी घाट पर मूर्ति विसर्जन के लिए नगर पंचायत की तरफ से की जा रही तैयारियों का जिलाधिकारी संजय खत्री व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने जायजा लिया और गंगा घाटों पर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने डलमऊ के पक्का घाट पर माता गंगा को नमन किया,
निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से खुली पड़ी नालियों को शीघ्र पत्थरों द्वारा ढके जाने तथा मूर्तियों के आने जाने के रास्ते में पेड़ों की डालों को कटवाने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संकट मोचन घाट व पक्के घाट का निरीक्षण भी किया व व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए,
इस दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार वर्मा, डलमऊ संदीप वर्मा, ईओ नगर पंचायत पवन किशोर,नायब तहसीलदार पुष्पक, कोतवाल अशोक कुमार सिंह परिहार, नगर पंचायत लिपिक सोहराब अली,सहित तहसील के अधिकांश कर्मचारी मौजूद रहे।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here