संदिग्ध परिस्थितियों में नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी का पेंड़ से लटकता मिला शव

0
124

फैजाबाद। नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फैजाबाद के सुरक्षाकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में पेंड़ लटकता शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद में 51 वर्षीय दैनिक सुरक्षाकर्मी शिवबालक प्रजापति का शव विश्वविद्यालय के ही ऑडिटोरियम हॉल के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है। सुरक्षा कर्मी का शव पेंड़ से लटकते हुए पाये जाने की खब़र से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। शिवबालक प्रजापति थाना क्षेत्र कुमारगंज के इसौली गाॅव का रहने वाला था। सूत्रों की मानें तो शिवबालक की पिछले नौ माह की मजदूरी बकाया थी। जिसके चलते वह अत्यन्त चिन्तित था। मृतक के पास से सुसाइड नोट पाया गया है। घटनास्थल पर सुसाइड नोट के अतिरिक्त झोले में मिली जहर की शीशी खाली व 850 रुपये नगदी व पेड़ के सहारे खड़ी साइकिल,नीचे पड़़ी चप्पलें पायी गई हैं।बताते हैं कि मृतक की ड्यूटी गंगा जमुना एवं सरजू छात्रावास में रात 10 से सुबह 6 बजे तक लगाई गई थी। मृतक का पुत्र दुर्गा प्रसाद रो-रोकर बुराहाल है जिसने हत्या की आशंका जतायी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक बायें हाथ से विकलांग था जिसको लेकर लोगों द्वारा कयास लगाये जा रहें हैं कि मृतक पेंड़ पर कैसे चढ़ सकता है ये स्वयं में एक संदेहास्पद घटना लग रही है। पुलिस का कहना है मामले की जाॅच की जा रही। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के रहस्य से पर्दा उठ पायेगा।

     फैजाबाद से न्यूज प्लस संवाददाता की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here