स्व0 बंश बहादुर सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता में बछरावां ने रायबरेली को पराजित कर सेमी फाइनल में बनायी जगह

0
150

शिवगढ़,रायबरेली-शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्ड़ी विद्यापीठ इण्टर कालेज शिवगढ़ के मैदान में चल रही स्व0 बंश बहादुर सिंह स्मारक प्रान्तीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता 2018 में बहस्पतिवार को अन्तिम लीग मैच शंकरगंज बेड़ारु के मध्य खेला गया।जिसमें ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाये,लक्ष्य का पीछा करने उतरी शंकरगंज टीम निर्धारित ओवर में मात्र 115 रन ही बना सकी। शंकरगंज के अमित 78 रन बनाकर मैन ऑफ दा मैच रहे। वहीं प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच बछरावां और रायबरेली के मध्य खेला गया।

जिसमें रायबरेली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाये,लक्ष्य का पीछा करने उतरी बछरावां टीम ने 9 बिकेट के नुकसान पर ऋषि के 45 रन के सहयोग से 156 रन बनाकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है। मैन आॅफ दा मैच से ऋषि को नवाजा गया। इस मौके पर राजबहादुर सिंह,रामनरेश,तरुण सिंह,पवन सिंह,अनुभव सिंह,चन्द्रोदय,अभिमान सिंह,विशाल सिंह,रामकुमार पाण्डेय,उदय प्रताप सिंह,शैलेन्द्र सिंह,पंकज श्रीवास्तव,शैलेन्द्र गुप्ता,अनिल जायसवाल,अंकित सिंह,दिनेश सिंह,वीरेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here