विधायक ने दी क्षेत्र को नई बस की सौगात

0
18

रायबरेली—-नवरात्रि से पूर्व  कस्बे वासियों को अमेठी मुख्यालय तक पहुंचने की राह प्रदेश की योगी सरकार ने आसान कर दी है। कई वर्षों  से सलोन से अमेठी के लिए बस सेवा शुरू कराने की मांग स्थानीय जनता कर रही थी।जिसको क्षेत्रीय विधायक दल बहादुर कोरी ने पूरा करते हुए अमेठी रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इससे पूर्व जनवरी 2013 को तत्कालीन एडीएम माता फेर ने फीता काट कर सलोन से अमेठी की दूरी कम करने का प्रयास किया था।लेकिन ज्यादा दिनों तक रोडवेज बस सलोन  के लोगो का साथ नही दे सकी।बताते चले  कि सलोन से अमेठी के लिए रोडवेज की ओर से कोई बस न होने से यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। डग्गामार वाहनों के सहारे आवागमन करना पड़ता है।डग्गामार वाहन भी यात्रियों से अधिक शुल्क वसूल कर दिन दुनी रात चौगनी करने में जुटे थे।
>> मंगलवार को विधायक दल बहादुर कोरी ने कस्बा स्थित परसदेपुर  रोड से बस को हरी झंडी दिखाकर अमेठी के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के तहत क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा। विकास कार्य तेजी से कराए जाएंगे।विधायक बनने के बाद लोगो ने उनसे सलोन अमेठी बस चलवाने की मांग की थी।शासन में इस बात को रखा जिसके उपरांत सरकार की ओर से सलोन से अमेठी के लिए नई बस का संचालन शुरू हुआ। एआरएम ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे सलोन से रवाना होकर छतोह होते हुये अमेठी साढ़े ग्यारह बजे पहुचेगी। और  अमेठी से शाम पांच बजे से चलकर सलोन शाम सात बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि सलोन से परशदेपुर, छतोह ,अमेठी  वाया मुंशीगंज पहुंचेगी।  इस मौके पर भाजपा ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार,कोतवाल जीडी शुक्ला,अंजनी साहू,बृजेश शुक्ला,राजकमल दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here