बाबा बैजनाथ के लिए शिवगढ़ से रवाना हुआ कांवरियों का जत्था

0
259

बम बोल के जयकारे लगाते हुए शिव भक्ति में झूमे कांवरिया

भगवामय कांवरियों का शिवगढ़ युवा हिंदू वाहिनी द्वारा किया गया भव्य स्वागत

  अंगद राही / विपिन पांडेय  

  रायबरेली।    रायबरेली के शिवगढ़ क्षेत्र से बाबा बैजनाथ के लिए रवाना हुए कांवरियों का शिवगढ़ क्षेत्र में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। भगवा वस्त्र पहनकर भगवामय हुए कांवरियों को विदा करने के लिए समूचा पर पड़रिया गांव इकट्ठा हो गया।पड़रिया प्रधान रामराज सिंह द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सभी का मुंह मीठा कराया गया।

वहीं हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक इकाई शिवगढ़ के प्रभारी लवकुश मिश्र ,अध्यक्ष दिलीप सिंह,उपाध्यक्ष योगेश सिंह,पवन दीक्षित, मनीष सिंह, जितेंद्र सिंह,अर्जुन सिंह ,आशीष आर्यन और कावरिया हरिमोहन सिंह,धर्मेंद्र सिंह,जगत बहादुर ,अंकित सिंह,सुत्तन सिंह,अमन ,सुरेश शुक्ला,सुखेन्द्र गिरी ,बंटी सहित हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा कांवरियों के जत्थे का शिवगढ़ कस्बे में भव्य स्वागत किया गया। जहां सभी कांवरियों ने शिव मंदिर में माथा टेक कर मंगल यात्रा की कामना की। पड़रिया प्रधान रामराज सिंह ने गाजे-बाजे के साथ कांवरियों को बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए रवाना करते हुए बताया कि पड़रिया ग्राम सभा से 45 शिव भक्तों की टोली के साथ ही शिवगढ़ क्षेत्र से दर्जनों शिव भक्तों की टोली बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुई है। जो हैदरगढ़ होते हुए बिहार प्रांत में स्थिति सुल्तानगंज में गंगा स्नान कर 108 किलोमीटर पैदल कांवर लेकर झारखंड में स्थिति बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक करेगी। जिसके पश्चात वासुकीनाथ में जलाभिषेक कर घर शिवगढ़ के लिए रवाना होगी। इस मौके पर कमरियां हरिमोहन सिंह उर्फ लल्लू सिंह, जगत बहादुर सिंह, कल्लू, बद्री सिंह, अरविंद सिंह मोनू सिंह ,सोनू ,विवेक, श्रीनाथ वीरेंद्र सिंह ,हिमांचल सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,अंकित सिंह, रामबली यादव, राम हर्ष यादव, रामविलास यादव, राम नारायण, राम मनोहर सहित लोग मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here