अरहर के खेत में युवक का जला शव मिलने से मचा हड़कम्प

0
158

रायबरेली-रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत हसनापुर गाॅव में अरहर के खेत में जला हुआ युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। बुधवार को ग्राम प्रधान रामशरन वर्मा के खेतों में काम कर रहा एक मजदूर शौंच के लिए अरहर के खेत में गया तो खेत में जला हुआ शव देख उसके होश उड़ गये, गिडते पड़ते हुए आकर उसने अन्य मजदूरों व ग्रामीणों को बताया। शव मिलने की खबर से गाॅव में हड़कम्प मच गया, घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों व मृतक के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त 28 वर्षीय राजन के रुप में की गई, उधर खेत में जला हुआ शव मिलने की खबर से सरेनी पुलिस के हाथ पैर फूल गये। सूचना पर पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर मिले प्लास्टिक के एक बड़े डिब्बे व चप्पलों के फिंगर प्रिंट लेकर अपने कब्जे में ले लिया। वहीं सरने पुलिस भी ने भी घटना स्थल का बारिकी से जायजा लेकर जाॅच में जुट गयी है। बताया जा रहा है युवक मंगलवार शाम को घर में खाना खाने बाद रात से कब निकला किसी को नही पता बुधवार गांव के कुछ लोगों ने खेतों में शव जला पड़े होने की सूचना दी तो गांव में हड़कंप मच गया। सुबह लोगों ने राजन की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला बुधवार दोपहर में खेतों में काम कर रहे हैं कुछ लोगों ने अरहर के खेत में जला हुआ शव देखा तो लोग दंग रह गये। बताते हैं कि राजन की शादी जून 2017 में हुई थी और 3 दिन पहले ही पत्नी को मायके से लेकर आया था राजन के चार भाई हैं सभी भाई अलग घरों में रहते हैं राजन के भाई की माने तो सुबह पता चला कि राजन देर रात घर से निकला था और दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद है सुबह गांव में तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नही चला,दोपहर में पता चला कि खेत में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा हुआ है ,देखा गया तो मेरे भाई का शव निकला,मृतक के भाई ने राजन की हत्या की आशंका जताई है।हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है,पुलिस का कहना है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here