शिवगढ़(रायबरेली)-शिवगढ़ थाना क्षेत्र के भौसी गाँव में गरीब के आशियाने में लगी आग से गाॅव में अफरा तफरी मच गयी। ग्रामीणों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर किसी तरह काबू पाया पीड़त की गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक बुधवार को सायं लगभग 5 बजे मुस्तकीम पुत्र मुस्तफा के आशियाने में अज्ञात कारणों से आग लग गयी जब तक मुस्तकीम को कुछ पता चल पता आग ने प्राचण्ड रुप धारण कर लिया था। जिसमें पीड़ित की गृहस्थी जलकर राख हो गयी है । दूसरों की मेहनत मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाने वाले मो0 मुस्तकीम के परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। आग लगने ने पीड़त परिवार की जीविका पर संकट के बादल मडराने लगे हैं।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए विपिन पाण्डेय की रिपोर्ट