टीचर के टार्चर से अस्पताल पहुंचा छात्र

0
15

हमारे समाज में अध्यापक को शुरू से ही भगवान का दर्जा देकर पूजा जाता रहा है मगर वाही अध्यापक की जब अपने शिष्य के लिए ऐसी हालत स्थिति उतपन्न कर दे की शिष्य को अस्पताल जाने के लिए मजबूर होना पड़ जाए तो ऐसे गुरु की भयावह तस्वीर तमाम छात्रो के मन में भी उत्पन्न करने लगती है,
एक निजी स्कूल के अध्यापक ने छात्र को इस तरह से पीटा की छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाना पड़ा,
प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश नाम का छात्र भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता है, शुक्रवार दोपहर को जब स्कूल में वह अपने दोस्तों के साथ बाते कर रहा था तो अचानक विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन यादव वहां पर आ गए और किसी बात का जवाब न दे पाने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी, छात्र के शरीर पर डंडो से पिटाई के निशान उभर आये किसी तरह लड़खड़ाते हुए छात्र अपने घर पहुंचा और पूरी बात अपने माता पिता को बताइ, छात्र के परिजन छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ पर छात्र का उपचार किया गया। परिजनों ने बताया को प्रिंसिपल को इस तरह बेरहमी से बच्चे को नही मारना चाहिए था, प्रधानाध्यापक के खिलाफ हम लोग क़ानूनी कार्यवाही कराएंगे।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए सुरेश की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here