अपमान बिल्कुल सहन न करें डटकर सामना करें : गोपीनाथ सोनी

0
191

जब नारी सशक्त होंगी,देश सशक्त होगा : क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी

शिवगढ़,रायबरेली- महिलाओं सुरक्षा को लेकर समूचे उत्तर प्रदेश में डीजीपी के निर्देश 4 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक चलाये जा रहे नारी जागरुकता ,महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अन्तर्गत क्षेत्र जनता इण्टर कालेज गूढ़ा में महिला सुरक्षा को लेकर महिला सुरक्षा एवं नारी जागरुकता कार्यशाला एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि महराजगंज क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी ने छात्राओं को वुमेन पाॅवर लाइन (1090), डायल यूपी 100,बाल संरक्षण एवं महिला हेल्प लाइन की विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए कहाकि देश में नारियों की पूजा होती है उन्हे देवी स्वरुपा कहा जाता है, जहां देश की सुरक्षा में महिलाओं का अहम योगदान रहा है। वहीं आपके चुप रहने को अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति आपकी मूक सहमति समझकर समाज को कलंकित कर देने वाली घिनौनी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। यदि कोई किसी भी प्रकार का गलत बर्ताव करता है तो बिल्कुल बर्दाश्त न करें। उसका डटकर सामना करें।आपकी बुलन्द आवाज उसके लिए अभिशाप बन जायेगी। शारीरिक,मानसिक,सामाजिक किसी भी प्रकार का शोषण होने पर मौन स्वीकृत बिल्कुल न दें। उसके विषय में तत्काल अपने परिजनों को बतायें,महिला सुरक्षा के लिए 24 घण्टे उपलब्ध 1090 डायल कर अपनी समस्या बतायें आपकी बात महिला कर्मचारी द्वारा गम्भीरता पूर्वक सुनी जायेगी आपका नाम पता बिल्कुल गुप्त रहेगा।

क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी की बातों को पूरी तन्मयता से सुनती छात्राएं

समस्या के निराकरण होने के विषय में आपसे समय-समय पर महिला कर्मचारी द्वारा फोन करके फीड़ बैक मांगा जायेगा। आरोपी के व्यवहार में सुधार न होने पर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाती है। वहीं महिलायें किसी भी समय किसी भी समस्या के लिए डायल यूपी 100 को फोन कर हर स्थित में अपनी सुरक्षा कर सकती हैं। जब नारियां सशक्त होंगी तो देश सशक्त होगा।इस मौके पर उपस्थित शिवगढ़ थानाध्यक्ष लालचन्द्र सरोज ने कहाकि समाज में महिलाओं की विशिष्ट भूमिका है महिलायें दृढ़ इच्छाशक्ति और सुरक्षा के प्रति जागरूकता के जरिए स्वयं अपनी रक्षा कर सकती हैं। महिलाएं निडर होकर हर शोषण के खिलाफ अपनी आवाज उठायें। आपको किसी से डरने की जरुरत नही है यदि आपके साथ या फिर आस पास कुछ गलत हो रहा है तो इसकी बेझिझक पुलिस को जानकारी दें।थानाध्यक्ष ने छात्राओं को सशक्त करने के लिए डायल 100, वूमेन पॉवर लाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वॉड, ट्विटर सेवा के साथ ही सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। और कहा कि घर से स्कूल जाते समय रास्ते में कोई अमर्यादित घटना, असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ अथवा दु‌र्व्यवहार किया जाता है तो इसकी सूचना महिला पुलिस हेल्प लाइन 1090 ,डायल 100 या थाने के नम्बर 9454404145 पर दे तत्काल प्रभाव से अराजक तत्वों पर कार्यवाई होगी। इस मौके पर कालेज के प्रबन्धक रामनरेश वर्मा,मंशाराम गुप्ता,छठीलाल गुप्ता, रमेश सिंह सहित शिक्षक शिक्षिकायें एवं छात्रायें उपस्थित रही।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here