स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर के औचक निरीक्षण से सीएचसी मोहनलालगंज में मचा हड़कंप

0
133

मोहनलालगंज।  मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का शनिवार को स्वास्थ विभाग के डायरेक्टर सुरेन्द्र चन्द्रा ने औचक निरीक्षण कर दवा वितरण काउन्टर सहित इमरजेंसी सेवाओ ओर डिलवरी रूम सहित महिला वार्डो का निरीक्षण किया।वही महिला वार्डो में भर्ती जच्चा-बच्चा को जन्म के 48घन्टे बाद भी टीका ना लगाये जाने पर अधीक्षक व महिला डाक्टरो को फटकार लगायी।वही महिला चिकित्सको ने सफाई कर्मियों की तैनाती ना होने की शिकायत की जिसपर डायरेक्टर ने जल्द सीएसची में सफाई कर्मियों की तैनाती की बात कही‌।वही प्रसूताओ को डाइट के हिसाव से नाश्ता व भोजन ना मिलने पर अधीक्षक से ठेकेदार को नोटिस देकर बेहतर डाइट व भोजन प्रसूताओ को दिलवाये जाने के निर्देश दिये‌।वही अधीक्षक को अस्पताल की व्यवस्थाओ को 15दिन में सुधारने के निर्देश दिये।
डा०अम्बेडर की जयंती पर समेसी में स्वास्थ विभाग के एक कार्यक्रम में जा रहे स्वास्थ विभाग के डायरेक्ट सुरेश चन्द्रा स्वास्थ विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मोहनलालगंज सीएचसी निरीक्षण पर पहुँचे सबसे पहले दवा काउन्टर पर खङे मरीजो से सभी दवाये अस्पताल से मिलने के बारे में पुछा तो मरीजो ने दवाओ के मिलने की बात कही जिसके बाद डायरेक्टर ने इमरजेंसी चिकित्सा कक्ष में जाकर मरीजो ब्यौरा दर्ज रजिस्टर को देखने के साथ पुरूष वार्डो में भर्ती मरीजो से मिलकर उनका हाल जानने के बाद प्रथम तल पर डिलवरी रूम में अव्यवस्थाओ को देख अधीक्षक कैलाश बाबू व महिला डाक्टर संगीता चौहान को फटकार लगाते हुये व्यवस्थाये दुरूस्त करने की बात कही जिसके बाद महिला वार्डो में भर्ती प्रसूता प्रियकां शुक्ला से अस्पताल से दवाये व सुविधाये मिलने के बारे में पुछा तो सभी सुविधाये मिलने की बात कही जिस पर डायरेक्टर ने बच्चे की बेहतर देखरेख तरीके से देख भाल के उपाय बताये।वही शकंर बक्शखेङा की प्रसूता सीमा यादव से बच्चे व उनको टीका लगने के बारे में पुछा तो उन्होने 48घंटे बाद भी टीका ना लगाये जाने की बात कही जिस पर डायरेक्टर ने अधीक्षक व महिला डाक्टरो को फटकार लगाते हुये जन्म के तुरन्त बाद जच्चा व बच्चा का टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये।जिसके बाद डायरेक्टर ने महिला वार्ड में भर्ती नऊवाखेङा की प्रसूता संगीता की जन्मी नवजात दुधमुही जुङवा बच्चियों की बेहतर देखभाल करने के तरीके बताये।महिला चिकित्सक संगीता चौहान व डा० शैल ने अस्पताल में सफाईकर्मियों की कमी के चलते महिला वार्डो में बेहतर तरीके से सफाई ना होने की बात कही जिस पर डायरेक्टर सुरेश चन्द्रा ने जल्द ही सीएचसी में सफाई कर्मियो को तैनात किये जाने की बात कही।स्वास्थ विभाग के डायरेक्टर सुरेन्द्र चन्द्रा ने अधीक्षक को 15दिनो में अस्पताल की चरमराई व्यवस्थाओ को बेहतर करने के निर्देश देते हुये 15दिन‌ बाद पु:न निरीक्षण किये जाने की बात कही।

मोहनलालगंज से न्यूज प्लस संवाददाता प्रमोद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here