खाद्य एवं रसद मंत्री ने गेहूं खरीद केंद्रों का लिया जायजा

0
123

 प्रमोद राही 

नगराम, लखनऊ           समर्थन मूल्य योजना के तहत नगराम इलाके मे खुले गेहूं खरीद केंद्रों पर प्रदेश सरकार के  खाद्य एवं रसद मंत्री जायजा लेने पहुंचे । जहां अब तक हुई खरीदारी की जानकारी लेते हुए मौके पर मौजूद किसानों से खरीद मे आने वाली समस्याओं व घटतौली के बारे मे भी पूछताछ किया।किसानों से सीधे गेहूं उपज की खरीदारी के उद्देश्य से नगराम इलाके मे बहरौली, इस्माइलनगर, गढ़ा, नगराम दक्षिण, समेसी, देवती, सलेमपुर सहित सात समितियों पर  पी सी एफ के माध्यम से सरकारी गेहूं खरीद केंद्र खोले गये हैं।  बुद्धवार सायंकाल प्रदेश के खाद्य व रसद मंत्री अतुल गर्ग  विभागीय अधिकारियों के साथ  गढ़ा स्थित क्रय केंद्र पर पहुंचे वहां उपस्थित केंद्र प्रभारी सर्वेश सिंह से खरीद का लक्ष्य व अब तक की खरीद के विषय मे पूछताछ किया , यहां लक्ष्य 21000 कुंटल के सापेक्ष  अब तक 94  किसानों से  5200 कुंटल गेहूं की खरीद हुई  ।रसद मंत्री द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसानों के अलावा किसी अन्य बिचौलिए से खरीद न की जाय । मौजूद किसानो से केंद्र पर किसी प्रकार की घटतौली व कमीशन  के विषय मे पूछताछ किया कोई शिकायत न मिलने पर मंत्री जी संतुष्ट दिखे इसके बाद मंत्री  का काफिला समेसी क्रय केंद्र पहुंचा जहां मंत्री द्वारा गेहूं खरीद से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण कर तौल रजिस्टर पर दर्ज किसानो के मोबाईल नंबरो को मिलाकर खरीद की सत्यता को परखा। उन्होने किसानो से बताया कि सरकार किसानो के हित मे कार्य कर रही है।उनकी उपज का उचित मूल्य तत्काल उन्हे दिया जा रहा है केद्र प्रभारी एस एन मौर्य ने बताया कि इस केंद्र पर लक्ष्य 22000 कुंतल  के सापेक्षअब तक105 किसानो से 4980 कुंतल गेहूं की खरीद  की गयी है मंत्री द्वारा गेहूं खरीद बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये। तथा किसानो से वार्ता करने के बाद संतुष्ट होकर मंत्री जी ने अपने निजी सचिव से मिठाई मंगाकर किसानो का मुंह मीठा कराया। खाद्य रसद मंत्री  के साथ जिला  खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह पी सी एफ के जिला प्रबंधक महेद्र कुमार वर्मा  ए डी ओ सहकारिता एस के वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 मोहनलालगंज से न्यूज प्लस संवाददाता प्रमोद राही की रिपोर्ट 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here