किसान कार्यशाला में किसानों को बताए गए तकनीकी खेती के गुर

0
38

 एस.पी. तिवारी            News  Plus          

खमरिया खीरी  विकास खण्ड ईसानगर के सभागार मे किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला मे किसानों के प्रति सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक बालाप्रसाद अवस्थी व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
कार्यक्रम मे किसानों की फसल के अच्छे उत्पादन करने के तौर तरीकों पर प्रकाश डालते हुए विधायक ने कहा कि किसानों की आय बढाने ने लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है कृषि क्षेत्र मे खाद बीज के अलावा कृषिपयोगी उपकरण किसानों को छूट पर दिये जा रहे  किसानों के बीज के शोधन के लिए समय समय पर किसानों को बताया जा रहा है । विकासखंड मे कृषि रक्षा इकाई द्वारा किसानों को प्रशिक्षित कर किसानी के गुर सुखाये जा रहे है। इस अव अवसर पर कृषि क्षेत्र मे उकृष्ठ भूमिका निभाने वाले किसान दीपूसिंह मूड़ी गन्ना के क्षेत्र तकनीकी खेती करने के लिए पुरस्कृत कर लोगो की नई तकनीक से खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया । इसके अलावा उदयभान सिह को पशुपालन,  बालमुकुंद झा को मधुमक्खी पालन, वीरेंद्र प्रताप को उद्यान, गजेंद्रपाल को मत्स्य,  राम गौरी स्वयं सहायता समूह,  व अनिल कुमार को वर्मीकंपोस्ट के लिए दिया गया । इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि ने भी योजनाओं पर प्रकाश  डाला । कार्य शाला के बाद विधायक ने किसान मेले मे लगे स्टालों पर जाकर उनके विषय मे विस्तृत जान कारी ली इस अव सर पर भाजपा ने पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव अवस्थी, राम किशोर मिश्र,  मुन्नाअवस्थी पड़री,  श्रीकांतमिश्र,  देवराजअवस्थी,  केके मिश्र,  सुरेशसिंह सिगावर, सहित विकासखंड के अधिकारी कर्मचारी व पुलिस विभाग मौजूद रहा ।

लखीमपुर खीरी से न्यूज प्लस ब्यूरो एस.पी. तिवारी की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here