करंट की चपेट में आकर विद्युत मिस्त्री की मौत

0
251

नसीबाद,रायबरेली। एक फ्लोर मील के 11हजार विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक दलित विद्युत मिस्त्री की मौत हो गई आरोप है कि फ्लोर मील मालिक ने लाइट के प्राइवेट मिस्त्री को बुलाकर मील की लाइट ठीक कराने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ाया था दलित मिस्त्री की मौत से क्षेत्र व परिजनों में कोहराम मचा है मृतक मिस्त्री 30 वर्षीय दिलीप कुमार पासी पुत्र स्वर्गीय राम प्यारे पासी मोहल्ला डेला नसीराबाद के बडे भाई मनोज पासी का आरोप है कि सलोन जायस मार्ग पर ओरिएंटल बैंक के निकट स्थित बंसल फ्लोर मील के मालिक श्री नारायण बंसल पुत्र बद्री प्रसाद बंसल निवासी नसीराबाद रोड जायस ने करीब रात 10:00 बजे भाई दिलीप जो की लाइट का प्राइवेट काम करता है मील मालिक ने अपने नौकर से बुलवा कर उसे मील की लाइट ठीक करने के लिए 11हजार लाइन की विद्युत पोल बिना पावर हाउस से सिड डाउन के ही चढ़ा दिया था नतीजे में वह बिजली की चपेट में आकर विद्युत पोल से गिर गया तब उसे बिना किसी सूचना के जिला

मृतक की फाइल फोटो

अस्पताल रायबरेली गंभीर अवस्था में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के भाई मनोज ने मृतक के मौत का जिम्मेदार फ्लोर मील मालिक को ठहराते हुए नसीराबाद थाने में तहरीर दी लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था उधर थाना प्रभारी जेपी यादव का कहना है कि लाश जिला अस्पताल से पीएम के लिए गई है दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो रहा है अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है मृतक दिलीप कुमार पासी के 6बच्चे है क्रमशा 10 वर्षीय कुलदीप 8 वर्षीय प्रदीप 7 वर्षीय श्याम बाबू 5 वर्षीय अजय 3 वर्षीय लाल बाबू एक वर्षीय अमन नव जवान की मौत से उसकी पत्नी सुनीता तथा मां शिवकला का रो-रो कर बुरा हाल है।

 नसीराबाद से न्यूज प्लस संवाददाता मुस्तकीम अहमद की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here