खीरों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों की बैठक संपन्न

0
123

 दिवाकर त्रिपाठी         News Plus 

खीरों (रायबरेली ) विकास क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय के सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की एक बैठक का आयोजन किया गया . जिसमें क्षेत्र पंचायत के माध्यम से 70 लाख की लागत से कराये जाने वाले विकास कार्यों की कार्य योजना का प्रस्ताव पारित किया गया ।
ब्लाक प्रमुख उमा शंकर यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठके न कराने और किसी भी कार्यक्रम की जानकारी न देने को लेकर नाराजगी व्यक्त्त की .इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 10-20 स्ट्रीट लाइटें देते हुए उन्हे अपनी ग्राम पंचायतों में उचित जगहों में लगवाने के लिए अधिकृत किया गया . इस बैठक में मनरेगा से क्षेत्र के गाँवों में खडीन्जा और इंटर लाकिंग आदि लगवाने के प्रस्ताव बीडीसी सदस्यों से मांगे गए . ब्लाक प्रमुख उमा शंकर यादव ने बताया कि क्षेत्र से मिलने वाले प्रस्तावों को जिलाधिका ररायबरेली से स्वीकृत कराकर क्षेत्र के गाँवों में विकास कार्य कराये जायेंगे . संचालन बीडीओ खीरों कमलाकान्त ने किया . इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि पिन्टू शर्मा , जिला पंचायत सदस्य शेरा लोधी , प्रधान मोहम्मद अतीक , रामेन्द्र सिंह , सर्वेश सिंह , सुनीता देवी ,बीडीसी अशोक पाण्डेय , मुन्ना सिंह , राजू सिंह , अन्जनी शुक्ला , सुशील कुमार , सपा के जिला उपाध्यक्ष बीरेन्द्र यादव , एडीओ पंचायत उमा शंकर यादव , अवर अभियन्ता रामनाथ सहित बड़ी संख्यया में लोग मौजूद थे ।

खीरों से न्यूज प्लस संवाददाता दिवाकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here