पारक महासंग कमेटी के गठन को लेकर बैठक सम्पन्न

0
103

 प्रमोद राही               News Plus 


लखनऊ : पारख महासंघ कमेटी के गठन को लेकर राजधानी लखनऊ के दारुल सफा ब्लॉक बी में पारख महासंघ कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर रावत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एक अभियान चलाकर पारख महासंघ की नीतियों एवं सिद्धांतों से अवगत कराते हुए लोगों को जोड़ना होगा। क्योंकि जहां संग है वहीं शक्ति है, हमें अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी। विशिष्ट अतिथि मलिहाबाद से विधायक जय देवी कौशल की जब तक सांस चलती है तब तक ही हम जीवित माने जाते हैं जिस दिन सांस बंद हो गई मानव शरीर का कोई मोल नहीं रह जाता। उसी प्रकार किसी संगठन या संस्था में हम जब तक सक्रिय रहते हैं तभी तक जीवित माने जाते हैं निष्क्रिय होने के पश्चात संगठन में पद का कोई महत्व नहीं रह जाता। पारख महासंघ को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए हमें नई ऊर्जा और स्फूर्ति के साथ आगे बढ़ना होगा। सांसद और विधायिका के उर्जावान विचार सुनकर सक्रिय कार्यकर्ता उमेश कुमार ने संकल्प लेते हुए कहा कि वह लखनऊ जनपद के साथ अन्य जनपदों में अभियान चलाकर लोगों को पारख महासंघ से जोड़ने का काम करेंगे। पारख महासंघ के मूल्य एवं सिद्धांत भविष्य का आईना है यदि हम अभी भी नहीं चेते तो आने वाले समय में हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। इस मौके पर बाराबंकी जयपुर से विधायक एवं पारख महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम की उपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि मनोज पासवान, सक्रिय कार्यकर्ता बीजक प्रकाश सतगुरु प्रसाद सतगुरु रावत, लालाराम पारख महासंघ के लखनऊ जिला अध्यक्ष अमरीश कुमार रावत एवं अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here