अल्टो की टक्कर से बीटेक छात्र की मौत, दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल

0
137

प्रमोद राही         News Plus

मोहनलालगंज मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गौरा गाँव के सूर्या इजीनियरिगं कालेज के सामने हाइवे पर रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार आल्टो कार ने अनियंत्रित होकर आगे जा रही बाइक व उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक व स्कूटी में सवार सभी हवा में दस फिट के करीब उछलने के बाद छिटककर बाइक सहित हाइवे किनारे खाई में जा गिरे।वही मौके पर स्कूटी सवार बीटेक छात्र सौरभ की मौत हो गयी। जब की उसका साथी व बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुचाया। जहाँ चिकित्सको ने दोनो की गम्भीर हालत को देखते हुये ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। वही पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार व चालक को हिरासत में ले लिया।वही पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचना देने के बाद शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया है।
बनारस जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रौना बेला निवासी करन (20वर्ष)ने बताया वो लखनऊ के बिजनौर में स्थित आजाद टेक्निकल कैम्पम में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है चौथे सेमिस्टर की परीक्षा का सेन्टर मोहनलालगंज के गौरा में स्थित सूर्या इजीनियरिगं कालेज में पङा था कालेज देखने के लिये कृष्णानगर स्थित हास्टल से सुबह साढे पाँच बजे अपने साथी छात्र सौरभ पटेल (20वर्ष) निवासी ग्राम कुदनापुर,थाना -मङियाहूँ,जनपद जौनपुर के साथ अपनी स्कूटी यूपी32एफवी9401से गया था ।सूर्या कालेज के बाहर हाइवे पर खङा था तभी रायबरेली की तरफ से आयी तेज रफ्तार मारूति आल्टो यूपी 32 एच एक्स 4232 के चालक ने स्पेलेन्डर बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारते हुये उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी‌।टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक व स्कूटी व उसमें सवार तीनो लोग हवा में दस फिट के करीब उछलकर बाइक व स्कूटी समेत हाइवे किनारे खाई में जा गिरे जिसमें स्कुटी सवार छात्र सौरभ पटेल की मौके पर मौत हो गयी ओर छात्र करन व बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल छात्र करन व बाइक सवार युवक को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुँचाया जहाँ मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो की हालत गम्भीर देखते हुये ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।सूचना पाकर सीएचसी पहुँचे घायल छात्र करन के परिजन इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर चले गये।जब कि बाइक सवार युवक के पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनो को सूचना दी ।बाइक सवार शिनाख्त शिव मोहन यादव(30वर्ष) निवासी ग्राम-पतौना, थाना निगोहाँ के रूप में हुयी परिजनो ने बताया शिवमोहन लखनऊ में स्थित एक निजी कम्पनी में चालक के पद पर तैनात है ओर सुबह बाइक से ड्यूटी जा रहा था।वही मृतक छात्र सौरभ के बैग में मिले कालेज के आई कार्ड में लिखे उसके पिता के मोबाइल नम्बर पर फोन कर पुलिस ने घटना की सूचना पुलिस को दी‌।सूचना के बाद लखनऊ में रह रहे चचेरे भाई व साथी छात्रो के सीएचसी पहुँचने पर पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया है।मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी इस्पेक्टंर वीरेन्द्र बहादुर ने बताया दुर्घटना करने वाली आल्टो कार व उसके चालक सूर्य प्रकाश कुशवाहा को हिरासत में ले लिया गया।मृतक के साथी छात्र रोहित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।मोहनलालगंज से न्यूज प्लस संवाददाता प्रमोद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here