माता के जयकारे से गूज उठा सलोन कस्बा151 कन्याओं ने किया प्रसाद ग्रहण भक्तो को दिया आर्शीवाद

0
228

रायबरेली। चैत्र नवरात्र के अवसर पर सलोन कस्बे के बीओबी बैंक के समीप मनकमेश्वरी मंदिर के सामने 151 कन्यायों का पूजन कर कन्या भोज का आयोजन किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में कस्बे के लोग मौजूद रहे। माना जाता हैं कि नवरात्र में कुंवारी कन्याओं के पूजन और भोजन कराने पर पुण्य और कल्याण की प्राप्ति होती है।शुक्रवार को माता के जयकारे से कस्बा गुंजाये मान रहा।आयोजन कर्ता प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि माँ मनकमेश्वर मंदिर के सामने 151 कन्यायों के भोज कराया गया।जिसमें बड़ी संख्या में कन्याएं समिल हुई।बताया जाता हैं कि कन्याएं देवी का रूप होती हैं, ऐसा माना जाता है। विद्वानों का कहना है कि पुराणों में यह उल्लेख कई स्थानों पर मिलता है कि कुंवारी कन्याओं की पूजा करने, उन्हें वस्त्र, आभूषण आदि दान देने से मनुष्य का हर कष्ट दूर होता है। देवी प्रसन्न होती हैं और उस मनुष्य के सामने आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं।नवरात्र की नवमी को यह कार्य कराने वाला पुण्य का भागीदार होता है। इसीलिए लोग स्वविवेक और उत्साह के साथ नौ कुंवारी कन्याओं को भोजन कराकर पुण्य के भागीदार बनते हैं।कार्यक्रम के दौरान अरुण अग्रहरि,रोहन साहू,नीटू रस्तोगी,राकेश शर्मा,राजू तिवारी,अतुल,सर्वेश,मनीष संदीप आदि लोग मौजूद रहे।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए आनंद श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here