श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

0
194
जोगनी माता के दरबार में अरदास लगा रहे श्रद्धालु

आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों ने छका प्रसाद

कलियुग केवल नाम आधारा सुमिरि सुमिरि नर उतरहिं पारा

अंगद राही / विपिन पांडेय


रायबरेली।   क्षेत्र के ग्रामसभा खजूरों में श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर बड़े ही धूमधाम के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पुण्य की लालसा से हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। विदित हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के खजुरों गांव में नवरात्रि के प्रथम दिन से हरिधाम आश्रम खैरा बीरू बाराबंकी के कथावाचक स्वामी मानस मतंग जी अपनी अमृतवाणी से श्रीमद् भगवत कथा का वाचन कर रहे थे।

जोगनी माता के मंदिर में अरदास लगा रहे श्रद्धालु

कथा के दौरान श्रोताओं की विशाल संख्या देखते नहीं बन रही थी। स्वामी मानस मदन जी महाराज ने कहा कि कलियुग केवल नाम अधारा, सुमिरि सुमिरि नर उतरई पारा। अर्थात कलयुग में केवल प्रभु का स्मरण करके अथवा प्रभु के नाम को आधार बनाकर ही जीवन रुपी नैया को पार घाट लगाया जा सकता है। जो भक्त सच्चे मन से प्रभु का स्मरण करता है प्रभु उसके सारे दुख संकट दूर कर देते हैं। कथा के समापन पर खजुरों गांव से शोभायात्रा निकालकर गूढ़ा, भवानीगढ़, बैंती, देहली, बडवल, हसवांंपुर, खैरा बीरू होते हुए जोगनी माता के मंदिर में शोभा यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान जिस रास्ते से शोभायात्रा निकाली गई श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय माता दी एवं जय श्री राम के नारों से आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। तत्पश्चात खजूरों में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने पूण्य की लालसा से प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक पंडित रामदेव शुक्ल रविंद्र प्रसाद द्विवेदी रामप्रीत बाबू सुरेश शुक्ला राम सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

शिवगढ़ से न्यूज प्लस संवाददाता विपिन पांडेय की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here