भारत सरकार की सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के प्रयास से अमेठी मे खुलेगा कृषि विज्ञान केंद्र
अमेठी : अमेठी मे 2014 के आम चुनाव मे ईरानी को भले ही छोटी सी हार का सामना करना पडा हो पर उन्होंने कभी अमेठी को अलविदा नही कहा यहांं से जुडी ही नही रही बल्कि यहा के विकास के लिए प्रयास करती रही उसी कडी मे ईरानी के प्रयास से अमेठी के कठौरा मे कृषि विज्ञान केंद्र का शिलान्यास होने जा रहा है सूत्रों की माने तो इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है इससे किसानो को अपनी उपज बढाने मे काफी फायदा मिलने की उंमीद है।
अमेठी के उप निदेशक कृषि डा अजय ने बताया कि इसके लिए 13 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है स्थापना की कार्यवाही प्रगति पर है।