ब्लाक गेट पर ताला जड़कर ग्राम रोजगार सेवको ने किया प्रदर्शन

0
38

नौ सूत्रीय मांगो को लेकर बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
———————————————————–
अपनी मांगो को लेकर गाँवो में तैनात ग्राम रोजगार सेवको ने कार्य बहिष्कार कर विकास खण्ड परिसर के गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया,
डलमऊ विकास खण्ड परिसर में गुरुवार को विकास खण्ड के समस्त ग्राम रोजगार सेवको ने विकास खण्ड परिसर में एकत्रित होकर विकास खण्ड कार्यालय के गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया व खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपनी नौ सूत्रीय मांगो को मानकर नियमावली बनाये जाने की मांग की,
ग्राम रोजगार सेवको का कहना था की 14वें वित्त में प्रस्तावित पंचायत सहायक की भर्ती पर रोक लगाकर इनका काम ग्राम रोजगार सेवको से लिया जाए और प्रदेश के सभी ग्राम रोजगार सेवको का पिछले वर्ष का सम्पूर्ण बाकी मानदेय का भुगतान किया जाए और उनके लिए मानव संसाधन व अन्य सुविधाओँ की पूर्ति हेतु नियमावली बनाई जाए, ग्राम रोजगार सेवको का कहना था की वे 11 वर्षो से ओस पद पर कार्यरत हैं मगर उनकी समस्याओ का समाधान नहीं हो पा रहा इसी कारण ग्राम रोजगार सेवकों को प्रदेशव्यापी आन्दोलन के लिये बढ़ी होना पड़ेगा, ग्राम रोजगार सेवको ने अपने ज्ञापन में कहा की यफ़ी दरकार ने समय रहते उनकी मांगो को संज्ञान नहीं लिया तो 5 सितम्बर को सभी रोजगार सेवक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन जागरूकता रैली निकालेंगे और 12 सितम्बर से लक्ष्मण मेला मैदान में अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे, इस अवसर पर अनीता, रेखा, उषा, रामकुमार,अवधेश प्रसाद,रामप्रसाद,रामप्रताप आदि मौजूद रहे,

** ऊंचाहार ब्लॉक के गेट पर भी विकास खण्ड के समस्त ग्राम रोजगार सेवको में विकास खण्ड गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया और अपनी मांगो से सम्बंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here