“आरोहण”का कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम कल

0
13

रायबरेली–आरोहण संस्था की तरफ से मंगलवार को फिरोज गांधी कॉलेज के सभागार में छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसिलिंग और ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें इंदौर से आ रही 20 प्रोफेसरों की टीम इंटर के बच्चों की काउंसिलिंग करेगी। इंदौर से आए ललित जादौन ने बताया कार्यक्रम सुबह नौ बजे शुरू होगा। कांउंसिलिंग में जनपद के करीब 30 स्कूलों के डेढ़ हजार छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक भाग लेंगे। तीन सत्रों में संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन आरोहण के संस्थापक स्वप्निल कोठारी करेंगे। इसके बाद काउंसिलिंग शुरू होगी। प्रोफेसरों की टीम वन-टू-वन बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ काउंसिलिंग करेगी।

श्री जादौन ने बताया कि बिना आईडी कार्ड के किसी भी छात्र या छात्रा को सभागार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कार्यक्रम के पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here