डीपीआरओ ने सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
54

रिपोर्टर-ज्योतिकुमार/अंशू मलिक


सीतापुर : स्वच्छ भारत का सपना जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देखा था वह देश को गुलामी की आजादी से ज्यादा गंदगी से आजादी की जरूरत बताने वाले पूज्य बापूजी सत्याग्रह आंदोलन के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जिस आंदोलन ने देश को गुलामी से आजादी दिला दी उसी स्थान से गंदगी से आजादी दिलाने के लिए स्वच्छाग्रह आंदोलन की शुरुआत करेंगे स्वच्छग्राही।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति सीतापुर के तत्वाधान में सीतापुर के पचास स्वच्छाग्रहियों को जिला पंचायती राज अधिकारी उपेंद्र कुमार राज ने बस को हरी झंडी दिखाकर चंपारण बिहार राज्य के लिए रवाना किया। सीतापुर जि स्वच्छाग्रही साथ टीम लीडर जिला स्वच्छ भारत प्रेरक स्वाति अग्निहोत्री तथा डीपीसी सुशील कुमार बिहार राज्य जिले के उत्तर प्रदेश स्वच्छाग्रहियों के स्वच्छाग्रही मिलकर सदियों पुरानी कुप्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत भारत को पूर्ण ओडीएफ बनाने की संकल्प से 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री के साथ स्वच्छाग्रहियों का इवेंट चंपारण में स्वच्छाग्रह से सत्याग्रह स्वच्छता किया जाएगा इस मौके पर जिला परियोजना समन्वयक रितु तिवारी, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक विथिका, अकाउंटेंट रोहित , कंप्यूटर ऑपरेटर वसी ,लवलेश कुमार, अंबुज तिवारी ,सोनेश्वरी ,आदि लोग उपस्थित रहेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here