रायबरेली(बछरावां)-विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रानीखेड़ा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस का पावन पर्व मनाया गया। छात्र- छात्राओ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती देकर शिक्षकों एवं अभिभावको का मन मोह लिया। बच्चों का स्नेह देखकर भावविभोर हुए शिक्षकों ने खूब आशीष दिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसुमिरन वर्मा द्वारा महान शिक्षक डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर किया गया। श्री वर्मा ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहाकि महान शिक्षक डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1962 में स्वतन्त्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति बने तो कुछ शिष्यों एवं प्रशंसकों ने उनसे निवेदन किया कि आपका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रुप में मनाना चाहते हैं।तब डा0 राधाकृष्णन जी ने कहा था कि मेरे जन्म दिन को आप लोग शिक्षक दिवस के रुप में मना रहे हैं ।मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूॅ।तभी से प्रति वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाने लगा। सहायक अध्यापिका पूनम सिंह रावत,सीमा श्रीवास्तव,मिथिलेश कुमारी, नुजहान फातमा,अनुदेश सोनी पटेल,सविता ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर विस्तृत रुप से प्रकाश डालते हुए कहाकि शिक्षक विद्यार्थी के अन्दर जिज्ञासा के बीज बोकर उसकी कल्पना को प्रज्ज्वलित करता है । ताकी वह जीवन में जीवन में आगे बढ़कर सफलता अर्जित कर सके।दयानन्द बछरावां पीजी कालेज के बीएड़ विभागाध्यक्ष डा0 आर0डी0 शर्मा,बीएड़ प्रशिक्षिका डा0 विनीता श्रीवास्तव,डा0 शिवानी शर्मा,अमर सिंह, डा0 कमल सिंह, डा0 केपी सिंह,डा0 मनोज आदि के निर्देशन में उच्च प्रा0 वि0 रानी खेड़ा में पूरी तन्मयता से शिक्षण कार्य कर रहे बीएड़ प्रशिक्षु सुनील कुमार, कृपा शंकर, अजीत बाबू,चन्द्रकेतु,अमरेश कुमार,अखिलेश कुमार, एम एड़ प्रशिक्षु दिलीप कुमार ने गुरु की महत्ता पर विस्तृत रुप से प्रकाश डालते हुए कहाकि जो बनाये हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान, देश के लिए हम उन ‘भविष्य’ निर्माताओं को करते हैं शत् शत प्रणाम। इस मौके पर उपस्थित बीएड़ प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु छात्रा रेनू विक्रम ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहाकि एक अच्छा शिक्षक विद्यार्थियों में उत्तम चरित्र निर्माण करने के साथ- साथ उन्हे जीने की कला सिखाता,उन्हे ज्ञान की महिमा बताता हैं।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुती देकर शिक्षकों एवं अभिभावकों का मंत्रमुग्ध कर दिया।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की रिपोर्ट