गालीबाज पूर्ति निरीक्षक पर क्यों मेहरबान अधिकारी

0
75
वायरल आडियो में शिकायतकर्ता को शिकायत वापस लेने का दिया प्रलोभन
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अपनी विवादित कार्यशैली के कारण चर्चा में रहने वाले डलमऊ पूर्ति निरीक्षक हरेन्द्र सिंह का एक शिकायतकर्ता के साथ मोबाइल पर बात करते हुए पत्रकारो को गाली देने का आडियो वायरल हो रहा है,
विदित हो की अक्सर विवादों में रहने वाले डलमऊ पूर्ति निरीक्षक हरेन्द्र बहादुर सिंह इसी माह जिले के नोडल अधिकारी इफ्तिखारुद्दीन के दौरे में भी निजी गाडी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखाने के कारण चर्चा में रहे और विगत सप्ताह जनसप्ताह पोर्टल पर आई हुई शिकायतो के निस्तारण न कर पाने के लिए ऊंचाहार के पूर्ति निरीक्षक का भी पद सम्भाल रहे हरेन्द्र बहादुर सिंह का वेतन जिलाधिकारी ने रोक दिया, पूर्ति निरीक्षक हरेन्द्र बहादुर सिंह का एक अन्य आडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे पूर्ति निरीक्षक हरेन्द्र बहादुर सिंह एक शिकायतकर्ता से कह रहे हैं की तुम अपनी शिकायतो के चक्कर न पड़ो तुमको जो भी दिक्कत हो उसको मुझसे बताओ, जितने भी पात्र अपात्र गांव के व्यक्ति हैं उनके फार्म भरकर दे उनमे सत्यापन कार्य में लगाये गए आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के हस्ताक्षर की कोई जरूरत नहीं है मैं सबकुछ कर लूंगा और तुम्हारे घर में आकर मुर्गा भी खाऊंगा, शिकायतकर्ता से बात करने पर उसने बताया की गांव में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की की थी पूर्ति निरीक्षक भ्रष्टाचार करके उक्त कोटेदार को बचा रहे हैं और मुझको फोन करके राशन कार्ड का प्रलोभन देकर शिकायत वापस लेने की कोशिश कर रहे हैं,

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here