खीरों में तालाब में उतराता मिला युवक का शव

0
287

  खीरो,रायबरेली।   थाना क्षेत्र के गांव सूर्य बख्श खेड़ा मजरे लोदीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव तालाब में तैरता मिला ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस के पहुंचने के बाद परिजनों ने सबको पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया
परिजनों के अनुसार सूर्य बख्श खेडा मजरे लोदीपुर निवासी मदन पासी पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल गुरुवार की शाम गांव से बाहर फूलमती मंदिर के पास स्थित तालाब मैसेज करने के लिए गया था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह ताला में चला गया जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई घर वापस ना आने पर परिजन उसे ढूंढते रहे शुक्रवार की शाम 6:00 बजे ग्रामीणों ने सबको तैरते देखा तो से बाहर निकाला परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर मौके पर पहुंची खीरों पुलिस के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया इस घटना से मृतक की मां प्रभु देवी भाई नंदू मुन्नार आदि सबका रो-रो कर बुरा हाल है

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवारों की हालत गंभीर

 खीरो,रायबरेली।    सेमरी लालगंज के बीच में स्थित निहत्था मोड के पास खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को अज्ञात कार सवार चालाक ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरहार हो गये जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर गई पुलिस ने सरकारी जी से घायलों को पहुंचाया खीरो सीएससी जहां घायलों प्राथमिक उपचार के बाद 1 को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राहुल 17 पुत्र सुंरजनाथऔर मोनू 20 पुत्र देवीदीन चंद्रिका बकस खेड़ा मजरे अतहर अपने घर वापस आ रहे थे तभी सेमरी लालगंज मार्ग निहत्था गांव के पास खड़ी गाड़ी पर एक अज्ञात कार सवार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से भाग गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने पर खीरों पुलिस ने सरकारी गाड़ी से खीरों सीएससी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद राहुल को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

खीरों में महिला की सर्पदंश से मौत 

 खीरों,रायबरेली।  थाना क्षेत्र गुरबख्श गंज के पूरे आधार सिंह मजरे भीतरगांव छत के ऊपर पानी बंद करने गई महिला को काले नाग ने कांटा परिजनों ने उपचार के लिए काली खेड़ा ले गए और उसकी बात महारानी गंज ले गए जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर के बाद मृतिका सावित्री 28 पत्नी सूरज नाथ अपनी कच्ची कोठरी को छत के ऊपर जाकर टपक रहे पानी को बंद करने गई थी जहां बिल के अंदर बैठे काले नाग महिला को काट लिया और फिर उसे प्राथमिक उपचार के लिए काली खेड़ा गांव ले गए उसके बाद जब महिला की हालत में सुधार नहीं तो उसे सेमरी स्थित गांव महारानी गंज एक वैद् जी के पास ले गए जहां उन्होंने महिला को मृत घोषित कर दिया यह सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया उनकी 4 पुत्रियां गोल्डी प्रिया सोनाली सौम्या का रो रो के बुरा हाल हैं

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here